दर्पण – कांच के प्रयोग बुरे प्रभाव को खत्म करने के लिये किया जाता है कांच ऊर्जा का अच्छा वाहक माना जाता है
प्रकाश- प्रकाश को वास्तु में सबसे शक्तिशाली प्रभाव वाला माना जाता है किसी घर मे अगर प्रकाश कम आता है तो उस घर मे नेगेटिव एनर्जी बहुत होती है
पौधे- घर मे मंगल मय ऊर्जा के लिए पोधो को घर मे लगाना चाहिये, घर मे विकास होता है
जल- जल धन का प्रतीक है सौभाग्य की वृद्धि होती है घर मे छोटा फवारा या मछली का जलकुंड रखना चाहिए, मछलिया विषम संख्या में रखे और उसमें भी एक गोल्डन कलर की रखे इससे घर मे दुर्भाग्य नही आता ,ओर दुर्गटना नही होती
क्रिस्टल बोल- सकारात्मक ऊर्जा के स्त्रोत होते है, छोटे छोटे बोल को ही रखे बड़े नही
घंटी- घर को व्यवसाय में उनती होती है दरवाजे पर ओर जहा पवन चल रही हो वहाँ लगा सकते है
बासुरी- घर मे अगर नकारात्मक ऊर्जा हो तो दो बांसुरियों को बांध कर उल्टा छत से लटका दे
रंग- घर का रंग भाग्य को सुधरता है अतः आपनी राशि के अनुसार रंग का चयन करें