कौनसा आहार ले जिस्के आपकी भाग्य का विकास हो
.> जिनका जन्म किसी भी महिने के 1 ,10 ,19 ,28 तारीख को हुआ है ,उनका मुलांक 1 होता है , मूलांक एक वालो का स्वामी ग्रह सूर्य है,उन्हें माणिक्य धारण करना चाहिये और तांबे रंग के कपडे धारण करना चाहिये ,भोजन मे निम्बू ,संतरा ,केसर ,का उपयोग करना चाहिये
> जिनका जन्म 2,11,20 ,29 तारीख को हुआ है उनका मुलांक 2 होता है स्वामी ग्रह चन्द्रमा है , इस राशि के लिए चांदी कि अंगूठी मे मोती धारन करना चाहियें ,सफेद रंग के कपड़े धारण करे और आहार मे ककड़ी ,तरबूज़ ,मूली ,मेथी मूंग आदि का सेवन करे
>जिन लोगो का जन्म किसी माह की 3 ,12 ,21 ,30 तारीख का है उनका मूलांक 3 होता है ,इस मूलांक वालो का ग्रह स्वामी गुरु है ,पुखराज रत्न धारण करे ,बैंगनी व् जामुनी रंग के वस्त्र धारण करे ,आहार में चुकंदर ,बादाम सेव ,जायफल अंगूर और नाशपती ले
> जिन व्यक्तियों का जन्म 4,13 ,22 ,31 तारीख का हुआ है उनका मुलांक 4 होता है ,मूलांक 4 का स्वामी राहु है ,इस मूलांक वाले व्यक्ति को हल्के रंग के वस्त्र धारण करना चाहिये ,और गोमेद रत्न धारण करना चाहिये खाने मे पालक तोरई ,सेव पपीता ख़ाना चाहियें।
> जिन व्यक्तियों का जन्म 5 ,14 ,23 तारीख का है ,उनका मूल अँक 5 है ,स्वामी बुध है और कपडे सफ़ेद भूरे रंग के कपड़े पहना चाहिए ,खाने मे अखरोट ,बादाम ,जौ की रोटी आदि आहार ले और पन्ना रत्न धारन करे ,
> 6,15,24 तारीख को जन्म लेने वाले व्यक्ति का मुल अंक 6 है ,इसका स्वामी शुक्र है ,इस मूलांक वाले व्यक्ति को हीरा रत्न धारण करना चाहिए ,बैंगनी और नीले रंग के वस्त्र धारण करे , खाने में सेव ,अंजीर ,सीतां फल का सेवन उत्तम है
> 7 ,16,25 वाले जातको का मूलांक 7 है स्वामी गृह केतु है ,इस मुलांक वाले जातकों को लहसुनिया धारण करना चाहिए ,खाने मे इनको सलाद ,गोभी ,अदरक ,सोठ ,निम्बू और आवला आहार लेना चाहिए
> 8 ,17 26 तारीख को जन्मे जातको का मुलांक 8 है ,स्वामी शनि है ,इन जातकों को नीलम या नीली रत्न धरण करना चाहिए ,और काले सलेटी रंग के वस्त्र धारण करना चाहिये , खाने में इनको लोकी ,जामुन ,चीकू अनानास ,पत्ता गोभी खानी चाहिए ,शनि दोष् को दुर करनें के लिये काली वस्तुओं का दान करे
> 9 ,27 ,18 को जन्मे जातको का मूलांक 9 होता है ,इस मूलांक वाले जातकों का स्वामी ग्रह मंगल है ,इसके लिये भाग्य रत्न मूंगा धारण करे ,आहार मे अदरख ,हल्दी ,प्याज ,लहसुन का सेवन करे ,लाल और गुलाबी रंग के वस्त्र धारण करे ,मांसाहार से बचे